दमोह 2 दिन से चल रही इनकम टैक्स छापे में कमला राय शंकर राय राजू राय व संजय राय के यहां विभिन्न प्रतिष्ठानों पर आईटी की टीम ने जांच की व करोड़ों रुपए व गहने मिलने की खबर है परंतु अधिकृत रूप से कोई भी
इसकी जानकारी नहीं दे पा रहा है बताया जाता है कि बड़े बॉक्स सूटकेस में भरकर पैसा दस्तावेज जप्त किए गए हैं वहीं जेवरात में सोना व चांदी भी जप्त किया गया है राय परिवार के यहां ट्रांसपोर्ट होटल बीयर बार साहूकारी पेट्रोल पंप का व्यवसाय होता है इन के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी में कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं वहीं पर
एक पानी की टंकी में रुपयों से भरा सूटकेस भी बरामद किया गया है जिसमें लगभग ₹10000000 होने की बात बताई जा रही है रुपयों को गिनने के लिए कारोबारियों के घर वा ठिकाने पर नोट काउंटिंग मशीन बा पैसे रखने के लिए बड़ी
लोहे की पेटियां बुलवाएं गई सूटकेश पेटियों के माध्यम से नोट गाड़ी में भरकर ले जाए गए परिवार के सदस्यों पर करोड़ों रुपए की संपत्ति है अभी कुछ बेनामी संपत्तियों के बारे में ऑफिशियल माध्यम से जांच होगी घर से काफी मात्रा में ब्लेंक चेक और रजिस्ट्री जब्त गई हैं