मुहिम अभी निरंतर जारी रहेगी
दमोह/ गोकशी के मामले में लगातार तीसरे दिन भी प्रशासन एक्शन मोड में 5 मकान तोड़े गए अवैध रैम्पों को हटाया गया
2 दिन पहले दमोह में एक गौ हत्या का मामला सामने आया था इसके बाद लगातार प्रशासन एक्शन मोड में है आज तीसरे दिन

भी दमोह के न्यू दमोह सीता बाबली इलाके में 5 मकानो को ध्वस्त किया गया वहीं खुले मैदाने में बने ऐसे रेम्पो को हटाया गया

जिनका इस्तेमाल पशुओं को लोड अनलोड करने के लिए अवैध रूप से किया जाता था आज सुबह से ही पुलिस प्रशासन दल बल के साथ निकाला और अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी है ऐसे संदिग्ध घरों को हटाया गया जहां पर संभावना थी कि गौ

हत्या की जाती थी यहीं से गौ हत्या का मांस भी जप्त किया गया था व आरोपियों को हिरासत में लेकर कल उन्हें जेल भेज दिया गया जिसमें से 10 पुरुष व एक महिला शामिल है यह मुहिम अभी निरंतर जारी रहेगी