There was a stir due to the exit of the crocodile?
दमोह….जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अधरोटा गांव के पास बने शासकीय माध्यमिक शाला के
मैदान में बुधवार की सुबह अचानक एक मगरमच्छ की निकलने की खबर से पूरे गांव में हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया बताया गया है कि जिस टाइम वहां पर मगरमच्छ दिखाओ उस टाइम स्कूल बंद था और बच्चे नहीं आए थे इसलिए बड़ी घटना टल गई,लेकिन मगरमच्छ मिलने से गांव के लोगों में दहशत आ गई है. ग्राम पंचायत अधरोटा रोजगार सहायक प्रताप सिंह
लोधी ने दमोह वन विभाग को भी सूचित किया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता त्रिपाठी व सरपंच मौजूद रहे. वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.