गौहत्या, हिंदू संगठनों का सड़क पर प्रदर्शन, बाजार बंद

गौहत्या, हिंदू संगठनों का सड़क पर प्रदर्शन, बाजार बंद
दमोह/ सुबह गौहत्या की घटना सामने आने से जिले में भारी आक्रोश है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के सीता बावली इलाके का है, जहां बीती रात एक घर में गौवंश काटे जाने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। गौहत्या की इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। इसे धर्म और आस्था से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया और बाजार बंद करने का आह्वान किया। व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की जा रही है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट पर हैं। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गौहत्या की घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है, हिंदू संगठन के सदस्य लंबे समय से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन को इस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और अतिक्रमण की जानकारी दे रहे थे, लेकिन इसे नजरअंदाज किया जा रहा था। अब जब एक कच्चे मकान में गौहत्या की घटना सामने आई और हिंदू संगठनों ने विरोध जताया, तो प्रशासन ने जेसीबी लेकर कार्रवाई शुरू की है।

अब देखना होगा कि अतिक्रमणकारियों पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सीता बावली क्षेत्र में गौवंश करने वाले लोगों ने अतिक्रमक कर रखा था जहां पर गौ हत्या की जाती थी प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

दमोह/पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सीताबावड़ी क्षेत्र में लगातार हटाए जा रहे अतिक्रमण
करोड़ों की जमीन असामाजिक तत्वों, गौ वंश हत्यारों से कराई जा रही मुक्त गोवंश की हत्या को लेकर दमोह शहर की अधिकांश दुकान है बंद

बताया जा रहा है कि अतिक्रमण कर किए निर्माणों का अवैध कार्यों के लिए होता था उपयोग

गौ हत्या का विरोध प्रदर्शन का समापन, अपने-अपने खोले जा रहे प्रतिष्ठान

दमोह। गौ हत्या के विरोध में बंद को लेकर व्यापारी संघ, सर्व हिंदू और विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले हिंदू संगठनों ने घंटाघर पर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में एसडीएम दमोह आरएल बागरी,एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा सीएसपी अभिषेक तिवारी, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद. सभी से आग्रह किया जा रहा है कि अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलें.

LRO लीगल राइट ऑब्ज़र्वेटरी ने दमोह में हुई गौहत्या मामले पर किया ट्वीट।। ग्रह मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, पुलिस डिपार्टमेंट मध्यप्रदेश शासन को टैग कर किया ट्वीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *