दमोह /जिले के पटेरा में पदस्थ जनपद सीईओ रावत को आज लोकायुक्त टीम ने ₹20000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया वह 5 लाख के भुगतान के लिए सरपंच से मांग रहे थे 20000 यह कार्यवाही कोटरी ग्राम पंचायत के सरपंच की शिकायत के
बाद हुई कोटरी सरपंच रामकुमार मिश्र पिछले दो सालों से परेशान थे उनके निर्माण कार्य का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा था जिसके कारण ₹500000 का भुगतान नहीं हो पा रहा था और जनपद सीईओ कमीशन की मांग कर रहे थे जिसकी शिकायत लोकायुक्त से करने के बाद आज जनपद सीईओ 20000 की रिश्वत लेकारते हुए धरे गए सीओ के खिलाफ लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर लिया है