दमोह> हटा थाने के अंतर्गत भीडारी टपरियों में दो महिलाओं की करंट लगने से मौत हो गई बताया जाता है कि उक्त दोनों महिलाएं खेत में चारा काट रही थी तभी अचानक 11 kv की हाई टेंशन लाइन करंट प्रभावित सहित उनके ऊपर गिरी जिससे कि मौके पर एक महिला की मौत हो होने पर दूसरी उसे बचाने के लिए गई तो दूसरी महिला भी करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई परिजनों को खबर लगने पर वह स्वास्थ्य केंद्र हटा ले जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
जिसको लेकर परिजन बिजली विभाग के दफ्तर में शव रखकर हंगामा करने लगे व चका जाम किया मृतक महिलाएं आपस में देवरानी जेठानी है अब पुलिस मामले की जांच कर रही है
करीब 2 घण्टे चला चक्काजाम प्रदर्शन हटा एसडीओपी नितेश पटेल टीआई मनीष मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर चका जाम हटवाया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया अब देखना होगा कि इन मृतक महिलाओं के लिए क्या कार्यवाही हो पाती है क्या मुआवजा मिल पाता है ?