दमोह : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य्1 अधिकारी डॉ. तुलसा ठाकुर ने बताया कि कोरोना फैलाव रोकने के लिये फीवर क्लीनिक स्थापित किये गये हैं। बुखार, सर्दी-खांसी, श्वास लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देने पर बिना विलंब किये फीवर क्लीनिक में जांच कराई जाये। फीवर क्लीनिक की स्थापना आपके नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्दों में स्थापित किये गये हैं। बुखार होने पर घबरायें नहीं हर बुखार कोरोना का लक्षण नहीं होता।
सर्दी-खांसी बुखार जैसे लक्षण उभरने पर निर्भीकता के साथ बिना विलंब किये फीवर क्लीनिक में आयें, नि:शुल्क उपचार भी पायें। फीवर क्लीनिक में उक्तक लक्षणों वाले रोगियों की नि:शुल्को जांच एवं दवा देने के लिये अलग काउंटर स्थापित किये गये हैं। बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, बुजुर्ग, उच्च् रक्तचाप एवं मधुमेह रोगियों का प्राथमिकता से उपचार किया जाता है। कोविड-19 के संदिग्धों की पहचान भी की जाती है। कोविड-१९ के लक्षण पाये जाने पर जांच तथा आवश्यकता अनुसार रिफरल की सुविधा भी उपलब्ध है।
कोविड-19 से संबंधित किसी भी जानकारी के लिये राज्य हैल्पलाईन नंबर १०४ अथवा जिले में संचालित टेलीमेडीसिन केन्द्रों के मोबाईल नंबरों पर संपर्क कर आवश्य्क परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। कोरोना वायरस बचाव, उपचार-परामर्श हेतु टेलीमेडीसिन सेंटरो से सीधे संपर्क जिले में कोरोना वायरस बचाव, उपचार-परामर्श हेतु जिला ई दक्ष केन्द्र में टेलीमेडीसिन सेंटर स्थापित किये गये हैं। आमजनों की सुविधा के लिये ब्लाकवार नंबर भी आवंटित किये गये हैं। दमोह शहरी क्षेत्रों हेतु 9755285655 दमोह ग्रामीण क्षेत्र, ब्लॉक तेंदूखेडा और ब्लॉक पथरिया 8815992492, ब्लॉक पटेरा 8815508322, ब्लॉक हटा 8815984242, ब्लॉक जबेरा 8815989025 नंबर स्थापित किये गये है।