दमोह :
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल एवं सिंधी पंचायत अध्यक्ष अनिल कोटवानी द्वारा हरे माधव दरबार दमोह में हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति सदस्यो के साथ सेवा कार्य किया गया एवं उन्होंने सतगुरु के श्री चरणों मे नमन अर्पण भी किया ।
सेवादार भाइयों और बहनों की सेवा देख उन्होंने कहा हम सब के जीवन मे ऐसा मौका पहली बार आया हैं कि ऐसी महामारी के चलते हम सब एकजुट होकर मानव सेवा कर रहे हैं आप और हम धन्य हैं जो हमको ऐसी सेवा करने का सौभाग्य मिल रहा है, साफ सफाई और सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन किया जा रहा है।
समिति द्वारा प्रतिदिन 113 पैकेट प्रशासन को दिए जा रहे हैं एवं उसके अलावा जरूरतमंदों के घरों में जाकर भी 100 पैकेट भोजन के पैकेट दिए जा रहे है, और पुलिस चेक पॉइंट्स पर जाकर पुलिस प्रशासन को चाय नाश्ता प्रदान किया जा रहा हैं।